आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। आज दिन मंगलवार को एक व्यक्ति अपनी बाइक में अपनी मां को बिठाकर बबेरू से चलकर अतर्रा आ रहा था तभी बिसंडा रोड अतर्रा पर एक ट्रैक्टर से टकरा जाने से गंभीर रूप से महिला घायल हो गई तथा बाइक चालक को मामूली चोट लगी। मिली जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल नरैनी रोड अतर्रा के फार्मासिस्ट सुभाष ने बताया कि राकेश कुमार अपनी मां राजा बेटी पत्नी शिवशरण उम्र लगभग 50 वर्ष को बाइक पर बैठकर अतर्रा आ रहे थे तभी बिसंडा रोड पर ट्रैक्टर से टकरा जाने पर राजा बेटी को गंभीर चोट लगी तथा बाइक चालक को मामूली चोट लगी किसी तरह अतर्रा सरकारी अस्पताल आकर प्रथम उपचार के बाद राजा बेटी को जिला बांदा चिकित्सालय में रेफर किया जाना बताया गया।