शिव शर्मा की रिपोर्ट
अंबागढ़ चौकी,, समीपस्थ ग्राम बरारमुंडी मैं पांच दिवसीय रुद्राभिषेक श्रावणी पूजा महामृत्युंजय जाप एवं संत समागम का आयोजन किया गया है जो 15 अगस्त से 19 अगस्त 2024 तक आयोजित है जिसमेंअनेक विद्वानों पंडित ब्राह्मण द्वारा पंडित ब्राह्मण द्वारा पूजा अभिषेक का कार्यक्रम संपन्न होगा साथ ही साथ 17 अगस्त को भागवत आचार्य शिव महापुराण कथा वाचक पंडित श्री विनोद गोस्वामी जी डोंगरगांव के द्वारा प्रवचन संपन्न होगा 18 अगस्त को महात्यागी संत श्री बालक दास जी पाटेश्वर धाम डौंडीलोहारा लोहारा के द्वारा प्रवचन संपन्न होगा साथ ही साथ अनेक मानस मंडलियों के द्वारा मानस गायन होगा क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासी शिव भक्तों को सादर आमंत्रित किया जा रहा है कि आप सह परिवार पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाओ और अपने जीवन को धन्य बनाए।