रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी– आपको बतादें की बांदा जनपद के नगर नरैनी में इस समय खाद की कमी के कारण किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण मजबूरीवश किसानों को खाद प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही है खाद की इस समस्या से किसान लगभग एक महीने से बहुत ही परेशान हैं। इस समस्या से जूझ रहे किसानों कोआज सोमवार के दिन पुलिस की मौजूदगी में सहकारी समिति नरैनी में बड़ी मशक्कत के बाद किसानों को एक-एक बोरी खाद का वितरण किया गया लेकिन किसानों की जरूरत के सापेक्ष खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण ज्यादातर किसानों को निराशा ही हाथ लगी।
किसान कल्लू सिंह ने बताया कि पूरा दिन लाइन में लगने के बाद सिर्फ एक बोरी खाद मिली है। उन्होंने कहा कि खाद की कमी के कारण खेतों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं और मिट्टी की नमी सूखने के बाद तो बहुत बड़ी मुसीबत हो जाएगी।
समिति के सचिव पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किसानों की जरूरत के सापेक्ष उनके पास पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं है, इसलिए सभी किसानों को एक-एक बोरी खाद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनके स्टॉक में खाद है, तब तक मेरे द्वारा खाद वितरण कार्य बंद नहीं होगा और समाप्त होने पर खाद नहीं दे पाना मेरी मजबूरी होगी!