रिपोर्ट। सनत बुधौलिया
उरई। जनपद जालौन मे बेमौसम वर्षा/ओलावृष्टि से तहसीलवार प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद में कुल 323 ग्रामों के 6753 कृषकों की 10406.3770हे0 कृषि भूमि प्रभावित हुई है। उ0प्र0 शासन द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से प्रभावित समस्त काश्तकारों को मानक के अनुसार राहत सहायता उपलब्ध करायी जाये तथा कोई भी कृषक छूटे न पाये। इस संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय जालौन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में राहत आयुक्त की वेबसाइड पर ओलावृष्टि/वर्षा से प्रभावित कृषकों का विवरण फीड़ कराकर 1352 कृषकों को कृषि निवेश के माध्यम से धनराशि उनके बैंक खाते में उपलब्ध करायी जा चुकी है। कृषि निवेश अनुदान वितरण का शुभारम्भ गौरी शंकर वर्मा, मा0 विधायक सदर द्वारा तहसील जालौन के ग्राम लहचूरा के कृषक सनत कुमार सिंह पुत्र लल्लू सिंह को मु0 13753-00रू0, श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह को मु0 8,500-00रू0, श्रीमती आशा साहू पत्नी रामशंकर को मु0 17,119-00रू0, अभय साहू पुत्र रामशंकर को मु0 18,445-00 रू0 तथा अमृत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह को मु0 5,780-00रू0 धनराशि दिये जाने का प्रमाण पत्र दिया गया है।