आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बाँदा- राजकीय सम्मान के साथ हुआ सैनिक का अंतिम संस्कार, असम आर्मी में सूबेदार पद पर थे तैनात अनिल कुमार प्रजापति ,दुर्घटना में शहीद हुए थे 12 अक्टूबर को,सेना द्वारा शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया फौजी के पैतृक गांव,शहीद को माल्यार्पण के साथ अंतिम सलामी देकर किया गया अंतिम संस्कार,शहीद इकलौते बेटे थे अपने पिता के पत्नी व 3 वर्ष की बेटी छोड़कर हुए शहीद,अंतिम संस्कार में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद सहित विशम्भर निषाद राष्ट्रीय महासचिव सपा के साथ साथ जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि हुए शामिल,मटौंध थाना क्षेत्र के कस्बे के निवासी थे शहीद अनिल कुमार प्रजापति।