फाजिल शेख की रिपोर्ट
बांदा । पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना कालिंजर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के खोये हुए मोबाइल को बरामद कर उसके स्वामी को सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि पन्ना मध्य प्रदेश के रहने वाले अजय खटिक द्वारा थाना कालिंजर पर अपने मोबाइल के तरहटी कालिंजर बाजार में कहीं खो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके क्रम में थाना कालिंजर पुलिस व्यक्ति के मोबाइल फोन बरामद कर उसके स्वामी को सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर व्यक्ति ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
*बरामदगी-*
01 अदद् खोए हुए मोबाइल फोन
*मोबाइल बरामद करने वाली टीमः-*
1. ऋषि देव सिंह प्र0निरी0 थाना कालिंजर
2. उ0नि0 सूरज कुमार पांडेय
3. क0आ0 रवि पटेल