नीनावली जागीर सरकार के भाई शिवशंकर शास्त्री का निधन

राज्य

 

सनत कुमार बुधौलिया/ हरिश्चंद्र तिवारी लौना /देवेंद्र पाठक 

नीनावली जागीर सरकार महाराज के भाई पंडित शिवशंकर शास्त्री का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया । हृदय रोग संस्थान कानपुर में उनका उपचार चल रहा था इलाज के दौरान 01/01/2025 को उनके निधन की खबर सुनते ही निनावली महाराज वहां पहुंचे ओर अपनी उपस्थिति में उनका विधिवत अंतिम संस्कार करवाया ।

पंडित शिवशंकर शास्त्री जी मेंहदीपुर बालाजी महाराज के अनन्य सेवक थे ,उनका जन्म कानपुर नगर के सरसौल ब्लॉक के भावली ग्राम में1970 में हुआ था , वे अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्रियों का भरपुरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके अंतिम दर्शन को उनके शिष्यों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *