सड़क सुरक्षा माह के तहत लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

राज्य

     सनत कुमार बुधौलिया हरिश्चंद्र तिवारी लौना अरविंद कौशल 

सड़क सुरक्षा माह के तहत जिलाधिकारी महोदय राजेश कुमार पाण्डेय के  निर्देशानुसार आचार्य नरेन्द्र देव इण्टर काॅलेज उरई,  में चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवम् मधुमेह (सुगर) परीक्षण की जाँच हेतु  शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में ऑटो/टैम्पो/ई-रिक्शा व आस-पास के विद्यालयों के चालकों/परिचालकों  ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।

समस्त चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवम् मधुमेह (सुगर) की जाँच सर्वश्री डाॅ0 श्रवण कुमार-चिकित्सक, रोहित सोनी-आॅप्टोमैट्रिस्ट, कृष्ण कन्हैया-लैब टैक्नीशियन, श्रीमती श्वेता सिंह-स्टाफ नर्स द्वारा किया गया। राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, जनपद-जालौन, बीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी, गुड सेमेरिटन से सम्मानित समाज सेवी अब्दुल अलीम खान (अलीम सर), प्रधानाचार्य पुनीत कुमार भारती, शिक्षा विद् बाबू रामाधीन, रेड क्रास सोसाइटी से युद्धवीर सिंह कंथारिया, अंजू चैधरी, एडवोकेट, टैम्पो/टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय, ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष श्री रवि वर्मा की अहम भूमिका रही। गुड सेमेरिटन से सम्मानित समाज सेवी अब्दुल अलीम खान (अलीम सर) द्वारा रोड सेफ्टी व सड़क दुघर्टना में रोड किनारे पड़े घायलों की सहायता करने हेतु अपील की गई जिससे घायल व्यक्तियों के जीवन को बचाया जा सके।  राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, जनपद-जालौन द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं व समस्त लोगों को सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि वह वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटेबेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुघर्टना में घायलों की सहायता करें।

साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि वाहनों को अपनी लाइन पर संचालित करने तथा वाहन को रोकते समय साइड इण्डीकेटर का प्रयोग कर सुरक्षित स्थान पर यात्रियों को उतारने, अनधिकृत तरीके से वाहन को ढ़ाबों पर खड़ी न करने एवम् यात्रियों को यात्रियों को असुविधा न हो ध्यान में रखकर यात्रा करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *