सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
झाँसी। सनशाइन क्लब व लॉर्ड महाकालेश्वर इण्टर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर बड़ागांव गेट बाहर संस्थापक सदस्यों के मार्गदर्शन एवम विशाल गुप्ता के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संदीप सरावगी उपस्थित रहे। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन उपरान्त संस्थापक मण्डल के अशोक अग्रवाल काका , प्रमोद अग्रवाल , संजय लिखधारी ने प्रमुख समाजसेवी डॉ सन्दीप सरावगी एवम डॉ प्रतिभा भार्गव, डॉ मनोज गुप्ता , डॉ एस के अग्रवाल , डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल व संयोजक विशाल गुप्ता के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का भव्य शुभारंभ किया तत्पश्चात उर्वशी अवस्थी जी ने मां के साथ प्रभु स्तुति प्रस्तुत की। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ , जनरल फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ नेत्र परीक्षण हेतु श्री राम आई केयर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से आयी टीम का अभिनन्दन किया गया। सभी डॉक्टर्स ने आगंतुकों को निःशुल्क परामर्श दिया व दवाओं के साथ भरपूर विटामिन व आयरन वितरित किए। श्री राम आई केयर के डॉ मनोज गुप्ता ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों हेतु निःशुल्क लैंस व निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ठहरने की भी निःशुल्क व्यवस्था उनके हॉस्पिटल बैंकर्स कॉलोनी शिवपुरी रोड झांसी में उपलब्ध है उनका मो न. 7905347055 है । शिविर में कुल 182 महिला, पुरुष एवं बच्चों ने लाभ अर्जित किया। समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा हमारे शरीर का प्रमुख अंग नेत्र है हाथ पैर से दिव्यांग भी किसी तरह अपना जीवन यापन कर लेता है लेकिन नेत्रहीनों के लिए धनोपार्जन कर पाना बहुत मुश्किल होता है। जो लोग इस शिविर में आये हैं वे अन्य लोगों को भी जागृत करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को यह लाभ मिल सके। इस अवसर पर दिनेश पाठक, अमित गुप्ता, सीमा गुप्ता, अध्यक्ष कलचुरी कलवार महासंघ, अजीत राय, अंजना गुप्ता, नीरज गुप्ता, किशोरी देवी, हर्ष जैन, अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद महामंत्री शिव कुमार सरावगी, पार्षद आकाश गुप्ता, पार्षद विकास गुप्ता के साथ अन्य सहयोगियों ने अपनी महती भूमिका निभायी। कार्यक्रम का संचालन एवम् शिविर उपरान्त सभी के प्रति आभार संयोजक एवम् पूर्व अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने व्यक्त किया।