शिव शर्मा संभागीय ब्यूरो चीफ
मोहला । निर्वाचन को सुचारु रुप से सम्पन्न कराने के लिए माइक्रो आब्जर्वर को आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने सभी माइक्रो आब्जर्वर को पूर्ण दायित्व के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान आपकी महती जिम्मेदारी है कि भलीभांति दायित्व निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को संपन्न कराये। मास्टर ट्रेनर श्री धर्मेंद्र सारस्वत एवं श्री अजय तिवारी ने माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिन मतदान केंद्रों के लिए वेब कास्टिंग की व्यवस्था नहीं किया जा सका है, उन मतदान केंद्रों में निगरानी के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। बताया गया कि आपकी संपूर्ण निगरानी और देखरेख में मतदान दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाना है। आपकी जिम्मेदारी है कि निष्पक्षता पूर्वक, बिना किसी भेदभाव के सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। आपसे अपेक्षा किया जाता है, कि मतदान केंद्र में पहुंचकर संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखें।
किसी प्रकार की कोई भी विसंगति होने पर जनरल ऑब्जर्वर को इसकी सूचना दें। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान भरे जाने वाले सभी प्रकार के प्रपत्रों, ईव्हीएम मशीन के संचालन, समस्त पर्ची की सीलिंग, राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर, महत्वपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखते हुए भलीभांति निर्वाचन कार्य को संपन्न कराये। माइक्रो आब्जर्वर का दायित्व है कि वह निर्वाचन के दिन यह सुनिश्चित करें, कि मतदान प्रक्रिया समय पर प्रारंभ हो और समय पर समाप्त हो। माइक्रो आब्जर्वर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्र में सभी अनिवार्य मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित रहे। मतदाताओं के मतदान केंद्र में आने जाने की व्यवस्था हो। मतदाता रजिस्टर की सभी प्रविष्टियां भरी जाये। यह भी सुनिश्चित करें कि मतदाताओं के पहचान की व्यवस्था, मतदाताओं के द्वारा गोपनीयता का अनुपालन किया जाये। अभिकर्ता की गतिविधियां पर नजर रखें। सभी प्रविष्टियों को भरे जाने की प्रक्रिया पर अनिवार्य रूप से नजर रखते हुए मतदान प्रक्रिया को सुचारू और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।