रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: गिरवा थाना के पौड़रा गांव निवासी रामदेव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि आठ दिसंबर को लगभग 5:00 बजे शाम को मैं अपने खेत में धान पछार रहा था। तभी मेरे गांव के मुन्नालाल व श्रीचंद्र ,वीरेंद्र ,ओमप्रकाश गाली गलौज करते हुए मेरे खेत में आए और प्रार्थी को धान पछारने से रोका तो मैंने कहा कि यह हमारा धान है। इसलिए मैं पछार रहा हूं। तभी सभी लोगों ने गाली गलौज करते हुए मेरे साथ धक्का मुक्की किया बुरी तरह से लात घुसो व लाठी डंडे से मारा पीटा। मेरे चिल्लाने पर कई लोग आ गए तो उक्त हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने सभी आरोपितो पर मुकदमा पंजीकृत किया है।