चौकी प्रभारी ने अवैध लकड़ी कारोबार में संलिप्त 3 ट्रेक्टर पकड़ कर किया सीज माफिया दहशत में–

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–

करतल– आपको बता दें की तहसील नरैनी अंतर्गत जहाँ अवैध खनन तथा इमारती एवं जलाऊ लकड़ी का कारोबार इन दिनों विभागीय जिम्मेदारों से सांठ गांठ कर रात दिन फलफूल रहा है वहीं नवागत तेजतर्रार चौकी प्रभारी करतल रोशनलाल गुप्ता द्वारा यहाँ का कार्यभार सम्भालते ही अवैध खनन एवं खनन माफियाओं तथा अवैध कारोबार में संलिप्त माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से चारों तरफ सिस्टमबाज करोबारियों में दहशत का माहौल ब्याप्त है इसी क्रम में विगत दि०8.9.2024 को चौकी प्रभारी द्वारा लगातार की जा रही रात्रि गस्त के दौरान म०प्र० के 3 ट्रेक्टरों में अवैध कटान की गयी लकड़ी का परिवहन करते हुये पकड़कर उन्हें पुलिस चौकी करतल में खड़ा कराते हुये वाहनों को बिना नम्बर प्लेट तथा वाहन स्वामी द्वारा मांगे गये आवश्यक प्रपत्र के पेश नहीं करने के पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये दोनों वाहनों पर धारा 207 एम वी एक्ट के तहत दोनों वाहनों को सीज की कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया चौकी प्रभारी की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से माफियाओं की नींद हराम है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *