राजेश द्विवेदी की रिपोर्ट
रायबरेली जिला अस्पताल में इस बीच कई लापरवाही और
अव्यवस्थाओं की खबरें मीडिया में आने के बाद डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया l जिला अस्पताल पहुंची डीएम हर्षिता माथुर ने मरीज से बात की वार्ड का निरीक्षण किया और साफ सफाई की व्यवस्थाएं देखी। लेकिन अब सवाल यह उठता है की अस्पताल में कमीशनखोरी, सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड मशीन के खराब जीने खबरें आने के बाद डीएम ने जो निरीक्षण किया है उसका कोई फर्क स्वास्थ्य विभाग पर पड़ेगा या फिर निरीक्षण सिर्फ औपचारिकता मात्र बन कर रह जायेगा। वही भीषण गर्मी में वार्ड के एसी ना चलना पानी की अवस्था या फिर पंखों का अधिकतर खराब होना जैसी समस्याओं से तो मरीज जूझ रहे हैं। उसमें सबसे बड़ी बात यह है कि जिला अस्पताल में कमीशन खोरी की दवाएं मरीज के जेब में डाका डालने का काम कर रहे हैं । अब ऐसे में आला अधिकारियों का निरीक्षण कितना सफल होता है और उसका कितना असर होता है अस्पताल के कर्मचारी सुधरते हैं या नहीं सुधरते हैं यह तो समय बताएगा । लेकिन जो अवस्थाएं जिला अस्पताल में हैं वह शायद सरकार के मंसूबों पर पलीता जरूर लगा रहे हैं l