सनत बुधौलिया
झाँसी। हजरत करामत अली शाह सिंगल वाले बाबा समिति के तत्वाधान में 104वां उर्स शरीफ एवं हिंदू मुस्लिम विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिया नंबर 9 स्थित सिंगल वाले बाबा की दरगाह के समीप संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन के अंतिम दिन 12 जून को मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी को आमंत्रित किया गया। जहाँ माला एवं पगड़ी पहनाकर डॉ० संदीप का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रात 9:00 बजे से कव्वाली के शानदार मुकाबले का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य कब्बाल के रूप में अनीस नवाब एवं अलीम आरिफ साबरी उपस्थित रहे। समाजसेवी डॉ० संदीप के मंचासीन होते ही हिन्दुस्तान जिंदाबाद के गगनचुम्बी नारे लगे। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। जब हर धर्म के लोग मिलकर देश के विकास में सहयोग करेंगे तभी हमारा देश भारत संपूर्ण विश्व में विश्व गुरु के नाम से जाना जाएगा। जब किसी पर आपत्ति आती है तो वह मदद करने वाले से उसका जाति धर्म नहीं पूछता आज देश को हमारी जरूरत है तो हमें पीछे नहीं हटना है सभी को साथ मिलकर निरंतर आगे बढ़ते रहना है। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन सहित हाजी नगीना, रविंद्र यादव, मुमताज हुसैन, मोहम्मद इब्राहिम, महेंद्र बाबा, अनीश खान, नसीम बाबू, हामिद मंसूरी, तरुण कुमार, अन्ना भाई, फजल हुसैन, समीर खान, बंटी भाई, मोहम्मद अंजुम, एच पी पटेल, जावर खान, गुलफाम अब्बासी, रहमत अली एवं संघर्ष सेवा समिति से एडवोकेट अंसार हुसैन, शाहिद, कौशर जहां, संदीप नामदेव, प्रमेन्द्र सिंह, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, राकेश अहिरवार, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, रामावतार राय आदि सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।