बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है ग्रामवाशी – ग्राम कबीर मठ नांदिया

राज्य

 

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव : ग्राम कबीरमठ नांदिया में ग्रामवासी हो रहे है पानी के लिए परेशान न नल में पानी न हैंडपंप में कई हैंडपंप तो ऐसे ही बंद पढ़े हुए है, एक बोर का पानी पूरे गांव में सप्लाई कर रहे ग्राम के मुख्य लोगो । थोड़ा बहुत घर में पानी आ रहा था बोर के जरिए ओ भी कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है । घरों में पानी नहीं पहुंच पाता और ग्राम मुख्ययों को पानी तलब में पहुंचना रहता है इसी बात से नाराज़ ग्राम के महिलाओं ने कहा कि हमे पीने का पानी ज्यादा जरूरी है न की तलब में पानी पहुंचना । बोर को बनाने के लिए कई बार सवाल उठा चुके है ग्रामवासी लेकिन मुख्योयों के कान में जूं तक नहीं पहुंच पाई है। नल जल योजना के नाम पर घरों में लगा रखे है नल, लेकिन एक भी घर में ठीक से पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंच पा रहा है । ग्रामवाशियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की इसे क्या दिखाने के लिए लगा रखे है अगर समय में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है इतने बड़े गांव में तो क्या फायदा ऐसे नल लगा के रखने का । न सरपंच को कुछ पड़ा है न पांच को आखिर कब तक हम दूर जा कर पीने का पानी लायेंगे । अगर ऐसा ही था तो पहले ही ठीक तक जब हमारी आदत बनी हुई थी दूर दूर से पानी लाने का, क्यों हम नल लगवाते । समय में कोई काम नहीं हो पाता तो ऐसे में हम ग्रामवासी कैसे खुश रह सकते है । हम चाहते है की जल्दी से पानी की सुविधा को उपलब्ध करवाए ग्राम मुख्या ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *