रिपोर्ट : सनत बुधौलिया
: जालौन। कोंच से नदीगंव मैन रोड से लिंक रोड कनासी से कैलिया खुर्द, भडारी, वाया खाबरी तक रोड पर गड्ढे – गड्ढे ही नजर आते हैं जिनमे पानी भरा रहता है ऐसे में दो पहिया वाहनों एवम चार पहिया वाहनों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।इस रोड से गुजरने बालो ने बताया कि हम लोग कई बार राज नेताओं जन प्रतिनिधियों के पास जाकर कनासी से कैलिया खुर्द , भडारी, खाबरी रोड बनाने के लिए बोल चुके है पर कही किसी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
इस रोड पर प्रतिदिन स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को एक एक घंटे पहले घर से निकलना पड़ता है ,तब भी उन्हें चिंता लगी रहती है की वह समय पर विद्यालय पहुंच कर अपनी परीक्षा दे पाएंगे या नहीं ,इसी उधेड़ बुन में वह स्कूल की ओर रवाना होते हैं।
इस रोड के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को बाजार जाने एवम अचानक किसी के बीमार होने पर शहर तक जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन गांवों के किसान बरसात भर अपनी जिंस को चाहते हुए भी बेचने नहीजा पाते। लोक सभा चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है तथा चुनाव वहिष्कार का मन बनाए बैठे हैं। कैलिया निवासी पवन तिवारी , केपी नायक,रवि प्रजापति (पूर्व प्रधान),राघवेंद्र गुर्जर,जीतेंद्र गुर्जर, तयोब खान ,तुलाराम ,राधेश्याम वर्मा, नरेंद्र,रमेश चंद्र आदि ग्रामीणों ने रोड निर्माण न होने पर किसी भी पार्टी के प्रत्याशी का इस रोड पर रास्ता रोका जाएगा