झांसी।अग्निशमन जागरूकता की रेल अनवरत रूप से चल रही है जो चलते-चलते आज झांसी स्थित वैगन रिपेयर कारखाना में जा पहुंची जहां मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तव जी के दिशा निर्देशन व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य तथा उत्तर प्रदेश फायर एवं आपात सेवा की वरिष्ठ अग्नि सचेतक व निगरानी समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा ‘बया’के संयोजन में बैगन मरम्मत कारखाना के प्रांगण में अग्निशमन जागरूकता संबंधी वृहद मॉकड्रिल का आयोजन किया गया ,जिसमे अग्निशमन विभाग के सहयोग से सभी को आग के प्रकार, उसे बुझाने के तरीके ,सिलेंडर की आग, झाड़ियॊ की आग, पेट्रोल डीजल की आग को बुझाने के विभिन्न उपाय प्रयोगात्मक व सैद्धांतिक रूप से बताएं तथा उपस्थित कर्मचारियों द्वारा आग से संबंधित प्रश्नों के पूछे जाने पर संतोषजनक उत्तर भी दिए गए।
उक्त सर पर फायर सर्विस से एल एफएम जगत सिंह, अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, जितेंद्र नायक , आशीष यादव कारखाना से डिप्टी सी एम ई (M&P)ए के वर्मा, डिप्टी सी एम ई(l) शिवेन्द्र,ACMTअजय वाकणकर, सेफ्टी ऑफिसर्स मोहन सिंह मीणा,सिद्वार्थ देव मिश्रा,हरिशंकर यादव,S S E यार्ड आफाक अहमद,एवं S S E.,COS, JE ,MCM,RPF स्टाफ,क्लर्क , टेक्नीशियन ,कैंटीन स्टाफ,BTC स्टाफ, एवं ट्रेनिज सहित लगभग 67O की संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।