कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट–
बांदा ।
लोकसभा चुनाव 2024 को लक्ष्य मानकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर “एक बार फिर से मोदी सरकार” के स्लोगन के साथ जनपद के सभी बूथों में दीवार लेखन का कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है।
दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने अतर्रा मंडल के बूथ नंबर 194 में दीवार लेखन करते हुए कमल का फूल बनाकर एक बार फिर से मोदी सरकार का स्लोगन लिखा। यहां अनिल सैनी, सोनू गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, अमन गुप्ता तथा रामू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी तरह तिंदवारी विधानसभा के तिंदवारी मंडल अन्तर्गत ग्राम महुई के बूथ नंबर 226 में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने दीवार लेखन करते हुए कमल का फूल बनाया। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का हमारा ध्येय नया आयाम प्राप्त करेगा। इस अवसर पर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व विकास के संकल्प को साकार करने के साथ देश में स्थिर व समावेशी सरकार चुनने का आवाहन किया। यहां जसपुरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, चंद्रभूषण सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, अनिल सिंह पटेल, संजय निषाद, अमित अवस्थी, अरूण शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।