सनत कुमार बुधौलिया अनुज दीक्षित देवेंद्र पाठक
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज विकास भवन में विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों में कार्यप्रणाली की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दुर्गा प्रसाद मिशन प्रबन्धक उपस्थित और डी०सी० एन०आर०एल०एम० व सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले, साथ ही सी०वी०ओ०, डी०ओ० पीआरडी, मनोज कुमार सहायक रेशम अधिकारी, डी०एस०डब्लू०ओ०, ए०ई०आर०ई०एस० अनूप कुमार अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। विकास भवन में साफ- सफाई सही ढंग से न होने पर जिला विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने और आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनता के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने और कार्यालयों में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।