केन आरती में मातृशक्ति की सुरक्षा के लिए उठी मांग

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन जल आरती कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक मंगलवार की भांति इस बार भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया। इस दौरान भक्तों ने केन जल आरती कार्यक्रम को बड़े ही भाव के साथ संपन्न किया। मौके पर मौजूद विश्व हिंदू महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति प्रकोष्ठ संतोष मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि होना चाहिए। इस दौरान कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर के साथ घटना का भी जिक्र किया गया और कहा गया कि यह घटना महिलाओं की असुरक्षा को दर्शाता है और यह जो घटना हुई है वह बहुत ही शर्मनाक है और इसमें दोषियों को कठोर दण्ड मिलना चाहिए। आगे बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को कोई ठोस कार्य करना होगा क्युकी जैसी घटनाएं घट रही हैं वो बहुत ही दर्दनाक है और महिलाओं में भय उत्पन्न करने वाली हैं, इसलिए आज महिलाओं की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है। मौके पर मौजूद समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता पूर्वक घटना काफी शर्मनाक है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए तथा दोषियों को कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा जी उपस्थित रहे इस दौरान केन जल आरती कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी संतोष यादव राजेंद्र मिश्रा समाज सेवी संजय काकोनिया जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया नगर अध्यक्ष ब्रजकिशोर द्विवेदी युवा नगर अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह डेविड अजय सिंह राजपूत सूरत तिवारी सत्यम गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *