जिला प्रशासन से अवैध खनन को रोकने की मांग

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा,।        बांदा जनपद में हो रहे अवैध खनन के विरोध में गंगा समग्र (कानपुर प्रांत) बांदा के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति के तत्वाधान में केन पथ रोड में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के बगल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बांदा जनपद अवैध खनन का कार्य काफी मात्रा में देखने को मिल रहा है और तो और नदी के बीचों बीच पोकलैंड मशीनों से नदी का सीना छलनी किया जा रहा है, इसके अंतर्गत आए दिन समाचारों में भी खबरें प्रकाशित हो रही हैं, उन्होंने कहा कि अवैध खनन से केन जल के अस्तित्व को खतरा है। अवैध खनन करने वाले लोग अपनी आवश्यकता से अधिक एवं मानक के विपरीत जाकर खनन कर रहे हैं जोकि केन नदी के अस्तित्व के लिए एक बड़ा खतरा है। जिला प्रशासन भी अवैध खनन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जोकि अत्यंत ही दुखद बात है। आगे कहा कि नमामि गंगे परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसके अंतर्गत नदियों के जल को संरक्षित करने तथा नदियों में पाए जाने वाले जलीय जीव जंतुओं के निवास स्थान को यथा स्थिति के रूप में बनाए रखने हेतु तथा नदियों के जल संरक्षण के लिए शहर में बहने वाले नालों के पानी को एसपी या बायोरमेडिएशन या फाइटर रेमेडिएशन के उपरांत जल को नदी में अत्यधिक खनन के कारण जलीय जीव जंतुओं जैसे कि कछुआ इत्यादि अन्य प्राणियों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण बहुत सी प्राकृतिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अंत में महेश प्रजापति ने कहा कि बांदा जिले में अवैध खनन पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए एवं जिला प्रशासन को इन सब पर कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।

इस मौके में उपस्थित गंगा वाहिनी प्रमुख अनीता शुक्ला गंगा सेविका प्रमुख पार्वती गुप्ता तालाब आयाम प्रमुख रजनीश प्रजापति विधि आयाम प्रमुख दीपक शुक्ला महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष गौ रक्षा समिति मीडिया आयाम प्रमुख मितेश कुमार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *