विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
उरई। ज्ञानेंद्र सिंह राजावत एडवोकेट सचिव बार संघ उरई ने बताया कि जिला जज्जी उरई पेशगार रमेश बाबू फैमिली कोर्ट की शिकायत अधिवक्ता संतोष कुमार साहू द्वारा की गई थी रमेश बाबू की विरुद्ध शिकायत की सुनवाई एवं जांच माननीय उच्च न्यायालय द्वारा की जा रही थी जिसमें जांच संबंधी समस्त कार्य एवं अन्य प्रपत्र सहित संतोष कुमार साहू को बादकारियो की फाइल का बैग सहित, जालौन से उरई आते समय गिरफ्तार किया गया जिला बार सघको सूचना दिए बगैर तुरंत संतोष साहू अधिवक्ता को जेल भेज दिया गया इससे अधिवक्ताओं के सम्मान को ठेस पहुंची है वही रमेश बाबू की साजिश से अधिवक्ताओं की आवाज को दबाने के लिए एक झूठी रिपोर्ट 8 जनवरी को मुकदमा अपराध संख्या 26 /2024 में, रमेश बेलदार पुत्र स्वर्गीय श्री राम निवासी हपजपुर थाना टांडा जनपद अंबेडकर नगर, के द्वारा 6 जनवरी रविवार को बीएसएनल ऑफिस उरई के पास घटना दिखाकर रंगदारी की मांग करना गाली ज्ञानेंद्र कर जान से मारने की धमकी देने की फर्जी रिपोर्ट दिनांक 8 जनवरी को दर्ज कराई गई योजना बद तरीके से पुलिस ने, गिरफ्तार करके अदालत में उस समय हाजिर किया जब सभी वकील रजिस्टर के विरोध में जिलाधिकारी के यहां मौजूद थे और जेल भेज दिया बार संघ इस कार्रवाई की निंदा करता है जमानत न होने दोषियों के विरुद्ध करवाई firस्पंज न होने तक क जिले का अधिवक्ता हड़ताल करते हुए अपना विरोध प्रकट करता रहेगा।