नहर में पल्टी बोलेरो बाल बाल बचे लोग

राज्य

 

 

  धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–

करतल– आज शाम लगभग 7:40 बजे योगेन्द्र कुमार पुत्र स्व०भूपत नि० ग्राम करतल अपनी निजी बोलेरो गाड़ी UP 90U6908 से करतल चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचमपुर से अपने दो साथियों नत्थू यादव पुत्र खिलाड़ी यादव एवं एक अन्य के साथ नहर पटरी से कस्बा करतल आ रहे थे किन्तु जैसे ही गाड़ी अजयगढ़ मुख्य मार्ग में आयी मोड़ होने की वजह से स्वयं गाड़ी चला रहे योगेन्द्र द्वारा गाड़ी मोड़ नहीँ पाने के कारण अनियंत्रित गाड़ी सीधे नहर में जाकर पलट गयी जिसमें गाड़ी चला रहे योगेन्द्र को खरोंच तक नहीं आयी जबकि साथ में बैठा नत्थू यादव घायल हो गया सूचना पर पहुंची स्थानीय चौकी करतल पुलिस ने गाड़ी बाहर निकलवाने का प्रयास किया!गनीमत यह रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ मौके पर चौकी पुलिस के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *