कलेक्टर ने सीमावर्ती बकरकट्टा के धान खरीदी केंद्र का किया दौरा

राज्य

 

 

शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ

छुईखदान –जिले के कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने जिले के सीमावर्ती धान उपार्जन केंद्र बकरकट्टा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खरीदी केंद्र में किसानों से धान बिक्री के संबंध चर्चा की और समिति प्रबंधक को उपार्जन तथा रखरखाव व्यवस्था के दिये निर्देश।

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने मंगलवार को जिले के सीमावर्ती और सुदूर वनांचल के धान उपार्जन केंद्र बकरकट्टा का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों से धान खरीदी और उठाव नियमित करें। आगे कहा कि धान बेचने आये किसानों को केंद्र में टोकन और तौल संबंधी कोई समस्या न हो। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र में आये किसानों से बातचीत करके उनका हाल जाना। इस दौरान कहा कि धान को साफ-सुथरा और सुखाकर लायें। नमी की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक न हो। कलेक्टर श्री चंद्रकांत के द्वारा प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा पूछे जाने पर धान बेचने आये संजारी के किसान मेहतर ने 21 क्विंटल बताया।

कलेक्टर वर्मा ने निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र में धान तौल की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान तौले गए धान में मशीन से नमी की मात्रा चेक करने पर सही पाया गया। इसके पश्चात केंद्र में धान के बोरे व्यवस्थित तरीके से स्टैक का अवलोकन करके जानकारी ली। उन्होंने केंद्र के समिति प्रबंधक से पूछताछ की कि धान की गुणवत्ता और रखरखाव का क्या ध्यान रखा जा रहा है? तब जानकरी दी गई कि धान की गुणवत्ता की नियमित जांच और उचित रखरखाव की जा रही है। कलेक्टर ने प्रबंधक को निर्देश दिए कि धान के बोरों को बारिश से बचाने के लिए उसके ऊपर पॉलीथिन बिछायी जाए। उन्होंने कहा कि धान के बोरों को नियमित रूप से हवादार किया जाए ताकि उनमें नमी न आए।

धान ख़रीदी केंद्र बकरकट्टा में निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार अमरदीप अंचल, खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, खाद्य निरीक्षक, समिति प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *