सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा – ग्रामीण क्षेत्रों को रोजगार, क़ृषि व विकास से लाभान्वित कर मुख्य धारा में जोड़ने के लिए। केन्द्र व प्रदेश सरकार जो योजनाएं लागू करते हुए धन उपलब्ध कराते हैं।उसका धरातल पर कितना लाभ ग्रामीणों व गांव को पहुंचा। साथ ही खर्च बजट से कितने गुणवत्ता पूर्ण कार्य को ईमानदारी से किया गया। उसके लिए प्रतिवर्ष एक अस्थायी समूह बनाकर धरातलीय सर्वे ग्रामीणों के मध्य जानकारी लेकर शासन स्तर पर रिपोर्ट साझा की जाती है। जिसकी पूर्ण वस्तु स्थिति का आंकलन कर विकास की जांच परख होती है। इसके अन्तर्गत सोमवार को नवचयनित शोशल आडिट टीम को उनके द्वारा गांवों में आडिट रिपोर्ट व सर्वे के लिए जिला विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह के निर्देश पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बड़ोखर ब्लाक के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया । जिसमें ब्लॉक नरैनी व विसण्डा व विकास खँड चित्रकूट जनपद चित्रकूट से आये समूह सदस्यों को जिला कोर्डिनेटर बालेन्द्र कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण दल रज्जू खां , ट्रेनर जगमोहन प्रसाद, शिवप्रसाद द्विवेदी, व सन्त शरण चित्रकूट से आये सभी विषयों में प्रशिक्षण शिविर में जानकारी उपलब्ध कराई गई।