बुंदेलखंड के लिए वरदान साबित हुए यूरो सर्जन ने गुर्दे का सफल आपरेशन कर बचाई मरीज की जान

राज्य

 

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट 
बांदा। मंडल मुख्यालय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के वरिष्ठ यूरो सर्जन डॉक्टर सोमेश त्रिपाठी ने वह करके दिखा दिया है जो बुंदेलखंड की धरती में मुमकिन नहीं था।मरीज का एक गुर्दा पहले से ही छोटा था और कम काम कर रहा था,और दूसरे गुर्दे की नली में भी जन्मजात सिकुड़न थी जिससे गुर्दे में सूजन बढ़ रही थी और धीरे धीरे गुर्दा खराब हो रहा था,
रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के सर्जरी डिपार्टमेन्ट में कार्यरत यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने आपरेशन करके गुर्दे की नली की सिकुड़न खत्म कर दी जिससे गुर्दा खराब होने से बच गया, और मरीज की जान बच गई ।
आपको बता दें कि बांदा के गिरवां थांनान्तर्गत तेरामाफी गांव का रहना वाला बच्चा वर्मा उम्र 43 वर्ष पुत्र छोटा जो पेशे से मजदूर है उसके पेट मे पिछले दो वर्षों से दर्द बना रहता था गरीबी और अज्ञानता के चलते बच्चा वर्मा आसपास के झोलाछाप डाक्टरों से दवाई ले कर काम चला रहा था जब दर्द ज्यादा बढ़ गया तब मेडिकल कालेज में यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी को दिखाया डाक्टर सोमेश ने जांचें कराने के बाद ऑपरेशन कराने की सलाह दी बच्चा आपरेशन के लिए तैयार हो गया और 6 जून को बच्चा वर्मा का सफल आपरेशन हो गया बच्चा वर्मा को कुछ दिन मेडिकल कालेज में रखने के बाद डाक्टर ने बच्चा की छुट्टी कर दी अब वो बिल्कुल स्वस्थ्य है ।
डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने बताया कि बच्चा वर्मा का एक गुर्दा जन्मजात छोटा है और कम काम रहा है दूसरे गुर्दे की नली में भी जन्मजात सिकुड़न थी जिससे गुर्दे में धीरे धीरे सूजन बढ़ रही थी और गुर्दा खराब हो रहा था अगर समय रहते बच्चा आप्रेशन न कराता तो दूसरा गुर्दा भी खराब हो जाता जिससे उसकी जान जा सकती थी ।
डाक्टर सोमेश त्रिपाठी और उनकी टीम ने लगभग ढाई घण्टे चले आप्रेशन के बाद बच्चा वर्मा का गुर्दा खराब होने से बचा लिया ।
इस आप्रेशन में मरीज को कोई खर्च भी नहीं लगा जो भी सरकारी फीस होतीं हैं बस वही देनी पड़ी, मरीज व उसके परिजन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी और उनकी टीम की खुले कंठ से प्रशंशा कर रहे हैं ।
इस आप्रेशन में डाक्टर सोमेश त्रिपाठी यूरो सर्जन और टीम में डाक्टर गुजन एस आर,डाक्टर प्रिया दीक्षित, डाक्टर शैलेन्द्र, डाक्टर आशुतोष एनेस्थीसिया के साथ साथ ओटी स्टाफ आदि शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *