संतोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा
बांदा। बांदा जनपद की बबेरू विकासखंड के ग्राम पंचायत मरका के प्रधान व सचिव और जेई द्वारा सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया तथा लाखों रुपए अपने चाहतों के खाते में भेजा गया हद तो तब हुई जब सऊदी अरब में मजदूरी कर रहे युवक के खाते में भी पैसा भेजा गया शिकायतकर्ता अंशु गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत मरका विकास कार्यों में भारी भरकम फर्जीवाड़ा किया गया है हैंड पंप मरम्मत हैंड पाइप रिबोर का काम दिखाकर ग्राम पंचायत में लाखों रुपए का घोटाला किया गया जिसकी शिकायत 18/11/2023 को जिला अधिकारी व सीडीओ को शपथ पत्र सहित शिकायत की गई थी। जिसकी जांच जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी के माध्यम से उपयुक्त एनआरएलएम बांदा सहायक अभियंता निर्माण खंड 2 पी डब्लू डी बांदा को 15 दिन के अंदर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेश किया था लेकिन भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियों द्वारा जांच को दबा दिया गया इसके बाद पुना 22/05/2024 शिकायत करने पर सी डी ओ द्वारा 15 दिन का समय दिया गया था लेकिन जांच को फिर से दवा दिया गया है शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले में ब्लाक से लेकर जिले तक के अधिकारी घोटाले में शामिल है। इसीलिए जांच को दबाकर रखा गया है। शिकायत कर्ता ने बताया की अब उसे माननीय न्यायालय का ही सहारा है।