पत्रकार के साथ हुये दुर्व्यवहार से आहत पत्रकार संगठन में छाया आक्रोश

राज्य

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट 

बांदा– विगत दि०19.6.2024 को ग्राम बांदा जनपद के थाना कालिंजर अंतर्गत ग्राम रनखेरा में विद्युत पोल गिरने से हुयी दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मिलने पर उक्त घटना को कवरेज करने गये पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा द्वारा जैसे ही घटना स्थल की फोटो आदि निकालना चालू किया पीड़ित द्वारा बुलायी गयी पी आर वी112 में तैनात वर्दी के नशे में मदमस्त दबंग पुलिसकर्मी कार्तिक ने पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुये मारपीट कर दी तथा पत्रकार साथी का मोबाइल छीनते हुये कई महत्वपूर्ण जानकारियां डिलीट कर दी इस सम्बन्ध में जब पीड़ित पत्रकार साथी द्वारा वरिष्ठ पत्रकार श्री आत्माराम त्रिपाठी एवं उप संपादक अभिवादन एक्स्प्रेस तथा दैनिक जागरण संवाददाता सन्तोष कुमार सोनी को अवगत कराया जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुये जब थाना प्रभारी से बात की गयी तो उन्होंने पीड़ित को थाना कालिंजर ले जाकर उससे गलत बयानबाजी कराते हुये सारा मामला ही खतम करने नाकाम कोशिश की किन्तु किसी ने शायद सच कहा है की सत्य कभी हारता नहीं मौके पर मौजूद पीड़ित के छोटे भाई सहित स्थानीय दर्जनों लोगों ने आखिर चालबाज़ थाना प्रभारी के कारनामे की सारी सच्चाई खोल ही दी जारी वीडियो में उन्होंने बताया की सम्बंधित थाना प्रभारी कालिंजर द्वारा मेरे भाई को दबाव में लेकर झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की जा रही है हम लोग प्रत्यक्षदर्शी हैं उक्त दबंग पुलिसकर्मी कार्तिक ने हमारे सामने ही पत्रकार को झापड़ मारते हुये उसका मोबाइल छीना है हम इस बात की गवाही देंगे अब ऐसे में एक थाना प्रभारी द्वारा कूटरचित मनगढंत कहानी रचते हुये पूरा मामला पलट देना उक्त थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता जिससे साफ जाहिर हो रहा है की ऐसे महत्वपूर्ण पद पर बैठा एक जिम्मेदार अधिकारी पद की गरिमा को ताक में रखते हुये झूठ का सहारा लेते हुये अपने कर्मचारी का बचाव करते हुय गलत सूचना देकर सभी प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को भी गुमराह कर रहा है! खैर इस मामले को लेकर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आत्माराम त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार ने जिले की तेजतर्रार, न्यायप्रिय जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल एवं जिले में सुरक्षा की कमान सम्भाले जनहितैषी, न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल सहित जनपद के समस्त उच्चाधिकारियों को इस दबंग पुलिसकर्मी द्वारा दबंगई के साथ कारित इस घृणित कार्य के बारे में अवगत कराते हुये न्याय करने की मांग की है! जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्रीनिवास मिश्र ने त्वरित संज्ञान लेते हुये क्षेत्राधिकारी नरैनी को उक्त मामले का संज्ञान लेते हुये अविलंब कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिसके संम्बंध में क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी ने दो दिन का समय देते हुये जांच कर सच्चाई सामने आने पर समुचित कार्यवाही करने का पूरा पूरा आश्वासन दिया है!अब देखना है की एक विभागीय कर्मचारी द्वारा किये कार्य के प्रति सम्बंधित विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुये न्याय दिलाया जाता है अथवा थाना प्रभारी कालिंजर की तरह कोई नयी कहानी गढ़ते हुये अपने कर्मचारी का बचाव कर मामले को रफा दफा किया जाता है! जबकि आगे फैसला जो भी है लेकिन इस अशोभनीय कृत्य के चलते वर्तमान में सभी पत्रकार साथियों में आक्रोश ब्याप्त है न्याय नहीं मिलने पर आगे क्या गुल खिलाते हैं शायद देखना अभी बाकी है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *