विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई। जीआरपी में 8 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण हो गया जिसमें 6 कर्मी जीआरपी थाने उरई और दो जीआरपी चौकी कालपी के हैं शनिवार को उनका विदाई समारोह जीआरपी थाना उरई में किया गया जिसमें सभी कर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
स्थानांतरित कर्मियों में गोविंद बलवीर नरेंद्रर धर्मपाल अभिषेक दीक्षित अभिषेक भदोरिया प्रमोद अजय थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह एक-एक कर सभी को माला पहनकर विदा किया उन्होंने कहा कि जहां भी ड्यूटी करें पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना काम करें जिससे जीवन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और सफलता हासिल हो कार्यक्रम में दरोगा महेंद्र प्रताप सिंह लायक सिंह सुरजीत नवीन सत्येंद्र दिलीप आदि मौजूद रहे।