अज्ञात कारणों से नवयुवक ने फांसी लगाकर दी जान

राज्य

 

रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: कस्बे में युवक ने कल रात्रि में अपने पक्के घर के कमरे में लगे पंखे की हुक से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर सुबह जानकारी होने पर पत्नी ने पड़ोसियों सहित घर पर उपस्थित अपनी सास को जानकारी दी। मृतक के पड़ोसी चाचा ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंचकर सघन जांच करते हुये साक्ष्य के लिए नमूने लिये
आपको बतादें की कस्बा नरैनी के देविननगर निवासी रामशरण कुशवाहा का 26 वर्षीय पुत्र महेश कुशवाहा शुक्रवार की रात खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए करीब 9:30 बजे रात्रि को चला गया। मां पानबाई वहीं कुछ दूर बने बरामदे में सो रही थी। पत्नी शिमला ने घर का कामकाज करने के बाद देर रात करीब 10:30 बजे वह जब सोने के लिए गई तो पति का दरवाजा अंदर से बंद था जिससे वह उसी कमरे के सामने बने कमरे में ही सो गई। सुबह जागकर उसने घर में झाड़ू लगाने के बाद कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला जिसकी जानकारी उसने घर पर मौजूद अपनी सास पानबाई एवं पड़ोसी चाचा चंद्रपाल को जानकारी दी सभी ने बड़ी मशक्कत के बाद जंगले के सहारे दरवाजे की कुंडी खोली तो देखा की महेश का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला चंद्रपाल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन हेतु राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा। वही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुँच कर जांच हेतु नमूने लिए। मृतक की शादी 6 मार्च 2024 को अतर्रा क्षेत्र के बल्लान गांव में हुई थी। अभी कोई संतान नहीं है। मृतक मजदूरी करता था घटना के दिन भी वह मजदूरी करके आया था। घर पर केवल मृतक की पत्नी व मां उपस्थित थी। पिता रामशरण और छोटा भाई राकेश सूरत में मजदूरी करने के लिए पांच माह में पहले चले गए थे। पड़ोसियों के मुताबिक पत्नी से किसी बात को लेकर नाराजगी के कारण यह कदम उठाया गया है।
उधर कोतवाली प्रभारी राम मोहन राय का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खुलासा कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *