ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार 3 घायल-

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-
करतल–कस्बा करतल से महज 2 किलोमीटर दूर ट्रैक्टर व बाइक में हुयी जोरदार टक्कर से तीन बाइक सवार हुए घायल इस दुर्घटना में बाइक सवारों में देशपाल प्रजापति उम्र 35 वर्ष , संतू प्रजापति उम्र 36 वर्ष निवासी गोहलोध पुरवा सिंहपुर (अजयगढ़) जिला पन्ना मध्य प्रदेश तथा रविंद प्रजापति पुत्र रामलला प्रजापति 34 वर्ष निवासी समाना गुनौर जिला सतना मध्यप्रदेश घायल हो गए जानकारी के मुताबिक तीनों बाइक सवार 9 दिसम्बर 2024 को होने वाली भाई की शादी का कार्ड बाटने बाइक द्वारा पास के ही गांव जा रहे थे तभी उ०प्र० एवं म० प्र०को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में कस्बा करतल एवं महराजपुर के बीच अज्ञात ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा तीनों बाइक सवार घायल हो गए आनन फानन में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 व करतल चौकी को सूचना की सूचना मिलने पर डायल 112 व चौकी स्टाप मौके में पहुंच कर दोनो घायलों जिनको हल्की चोटे आई थी देशमुख तथा संतू प्रजापति को करतल में ही स्थित सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिला तीनों को नरैनी सीएचसी पहुंचाया गया तथा अरविंद प्रजापति पुत्र रामलला निवासी समाना गुनौर मध्य प्रदेश को गंभीर चोट आने पर तत्काल एम्बुलेंस बुला कर नरैनी सीएचसी पहुंचाया गया बताया जा रहा है के अरविंद प्रजापति को ट्रैक्टर से इतनी जोर दार टक्कर लगी है के उसका एक पैर में फ्रेक्चर हो गया जिसको पुलिस के द्वारा तत्काल एम्बुलेंस से इलाज के लिए नरैनी सीएचसी भेज दिया गया पूरे घटना क्रम में डायल 112 से हेड कांस्टेबल रामजीवन,अनुज यादव तथा करतल चौकी से सहदेव त्रिपाठी,दीपक के साथ ग्रामीण मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *