रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: सरकारी बंटवारे के बाद हदबंदी की पत्थरगड्डी को उखाडकर फेंक देना युवक को महंगा पड़ गया पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम मुरवां निवासी शशिकांत सोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि हमारे मौजे के गाटा संख्या 84 में हम तीन लोग हिस्सेदार हैं जिसका सरकारी बटवारा होने के बाद सभी लोगों का रंगा भेदी नक्शा कोर्ट में स्वीकृत हुआ था। बाद में मेरे द्वारा हदबंदी कराकर पत्थर गड्डी कराई गई थीं लेकिन मेरे सगे चाचा शिवराम सोनी ने न्यायालय की आदेश का उल्लंघन करते हुए पत्थरगड्डी को उखाड़ कर फेंक दिया जिसके बारे में मेरे द्वारा उनसे पूछे जाने पपर पहले तो उन्होंने मेरी गाली गलौज करते हुए लात घुसो और जूते से जमकर मारपीट की और बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया
पुलिस ने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुये आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत किया है।