शिव शर्मा की रिपोर्ट
मोहला मानपुर :–भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यकम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिषन शक्ति” कि शुरूआत की है। मिषन शक्ति के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तर में महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब (DHEW) स्थापित किया गया है जिसमें 06 स्वीकृत संविदा पदों (जिला मिषन समन्वयक, जेन्डर विषेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विषेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (PMMVY), मल्टी टास्क स्टॉफ) हेतु दिनांक 24/12/2023 से 10/01/2024 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन मंगाये गए थे प्राप्त आवेदन पत्रो की पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई है। पात्र/अपात्र सूची की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट www.mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in व कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला मोहला मानपुर-अं.चौकी के सूचना पटल पर देखी जा सकती है अतः ऐसे अभ्यर्थी जिनको कोई दावा/आपत्ति हो वे इस संबंध में दावा-आपत्ति दिनांक 5.12.2024 तक सायं 05 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला मोहला मानपुर-अं.चौकी में प्रस्तुत कर सकते है आवेदनकर्ताओं द्वारा प्राप्त दावा ही विचारणीय होगें, प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक दावा आपत्ति मान्य होगें एक से अधिक पदों हेतु एक ही दावा आपत्ति प्राप्त होने पर निरस्त किया जावेगा, निर्धारित तिथि पश्चात प्रस्तुत दावा आपत्तियों अथवा डाक/ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त दावा-आपत्तियों पर चयन समिति के द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।