इंदल प्रसाद खटीक
निगम मंडल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं सेवानिवृत फेडरेशन के महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तत्वाधान मे मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव निगम मंडल विशिष्ट अतिथि कामरेड शैलेन्द्र शैली महेन्द्र शर्मा अध्यक्ष लघु वेतन साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल बाजपेई श्यामसुंदर शर्मा ओ पी सोनी हतिम अली अंसारी की उपस्थिति मे गांधी जयंती के अवसर पर 9 मशाला रेस्टोरेंट मे वयोवृद्ध 96 वर्षीय श्रमिक हितैषी स्वतंत्रता सेनानी कामरेड कृष्णा मोदी को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की इसी क्रम मे सभी संगठनों की उपस्थिति मे निकट भविष्य मे एक बड़ा कार्यक्रम किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि कृष्णा मोदी होंगे कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल बाजपेई ने कहा बहुत जल्द कामरेड कृष्णा मोदी के जीवन पर उनके संघर्ष की कहानी की पुस्तक का विमोचन कराया जायेगा जिसमे मुख्य मंत्री साहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित कर एक बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा विशिष्ट अतिथि कामरेड शैलेन्द्र शैली ने कहा कि अगर सभी संगठन एक हो जाये तो हम श्रमिकों की किसी भी मांगो एवं समस्यों निराकरण करा सकते हैं सम्मानित किये गये कामरेड कृष्णा मोदी ने कहा कि सभी संगठनों का एक ही लक्ष है श्रमिकों की मांगो एवं समस्यों का निराकरण कराना सभी संगठनों को इगो समाप्त कर एक मंच मे आना अति आवश्यक है तभी श्रमिकों की मागों का निराकरण हो सके महा सचिव अरुण वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांघी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को देश के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि हमारे बीच उपस्थित कृष्णा मोदी जी गांधी वादी विचार धारा के हैं श्री मोदी अन्ना हजारे से कम नही हैं श्रमिकों के लिए उनके संघर्ष को हमेशा याद कियाजायेगा कार्यक्रम का संचालन डा.प्रभात पांडेय ने किया अंत मे आभार अभिलाष जैन ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुर सरी पटेल मनोज सेन मनोज पंथी निहाल सिंह जाट सुनील जैन ओ पी सोनी हतिम अली सहित भारी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर