सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
उरई। आयुक्त झांसी मंडल विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का कई मतदान केंद्रों पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
उन्होंने ठाकुर महेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल, जिला पंचायत कार्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौरा कंपोजिट, टाउन हॉल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहित लगभग 20 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान, प्रेक्षक विमल कुमार दुबे ने चुनाव प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता पहचान पत्र से वंचित न रहे। इसके लिए फार्म 6, 7 और 8 भरे जाए। इसके साथ ही, मतदान केंद्रों के ईपी रेशियो और जेंडर रेशियो को राज्य औसत से ऊपर करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक ने युवा, दिव्यांग और महिला मतदाताओं की प्राथमिकता पर पहचान पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि वे घर-घर सत्यापन अभियान चलाकर युवा मतदाताओं के नाम जोड़ें और जिन मतदाताओं का स्थायी निवास बदल गया हो, उनका नाम सूची से विलोपित करें। साथ ही, मृतक मतदाताओं के नाम को भी मतदाता सूची से हटा दिया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधकारी निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, तहसीलदार, बीएलओ आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।