टेक-होम राशन फीडिंग में लापरवाही पर चेतावनी

राज्य

 

सनत्   कुमार बुधोलिया हरिश्चन्द्र  तिवारी लोना, देवेन्द्र पाठक

 

               उरई में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेंस विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता  सम्पन्न हुई। बैठक में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण ट्रैकर फीडिंग, एनआरसी में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, हॉट-कुक्ड मील योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती में शासनादेश का पालन करते हुए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण की जाए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। विकास खंड कुठौंद, कदौरा एवं माधौगढ़ में टेक-होम राशन फीडिंग कम पाए जाने पर संबंधित सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी सीडीपीओ को अगले एक सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश दिए गए, जिसमें जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों और अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सैम (तीव्र कुपोषित) एवं मैम (मध्यम कुपोषित) बच्चों को दुधारु गाय गोद दिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री गौवंश सुपुर्दगी योजना के तहत जिन लाभार्थियों को दुधारु गाय दी गई है, उन्हें प्रतिमाह ₹1500 की सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में फरवरी 2025 में 18 बच्चों को भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त परियोजनाओं से सैम श्रेणी के बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए। यदि निरीक्षण के दौरान एनआरसी में बच्चे भर्ती नहीं मिले तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, जिला पंचायती राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं, रमाकान्त दोहरे (पटल सहायक), ऋषभ पाण्डेय (डीसी) एवं आदर्श तिवारी (बीसी) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *