रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी। आज फिर हमेशा की भांति लापरवाही की भेट चढ़े गौ वंशों की मौत। यह कोई नई घटना नहीं है इस तरह कई घटना हो चुकी है लेकिन कोई फर्क नहीं है जिम्मेदार अधिकारि यों को। नगर पंचायत नरैनी के बांदा रोड पर UTL सोलर एजेंसी के पास रात्रि में किसी अज्ञात वाहन द्वारा 3 गौ वंश को कुचलते हुए निकल गया जिसमें एक गौ बुरी तरह घायल हो गया है और 2 गौ वंश मृत हो गए हैं जिसकी जानकारी गौ रक्षा समिति अध्यक्ष सोनू करवरिया को मिली तो वहां पर स्वयं पहुंच कर डाक्टर,उपजिलाधिकारी महोदय, कोतवाली प्रभारी नरैनी, अधिशाषी अधिकारी नरैनी को अवगत कराया गया और घायल गौ वंश का समुचित इलाज कराया गया और अधिशाषी अधिकारी को घायल गौ वंश को गौ शाला में भेजने को कहा गया ।
हमारी समिती चक्का जाम करना चाहती थी लेकिन उपजिलाधिकारी महोदय का आश्वासन मिला कि आज के बाद एक्सीडेंट से गौ वंश मृत नहीं होगा जल्द ही सभी गौ वंश संरक्षित कराया जायेगा । इसी के कारण चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया।उसके बाद सभी मृत गौ वंश का पी एम कराने और सम्मान पूर्वक दफन किया जाए। हमारी समिती द्वारा यह भी कहा गया कि भविष्य में यदि रोड में कोई भी गौ वंश मृत पाई जाती है तो गौ वंश की रक्षा के लिए हमारी समिती द्वारा विशाल चक्का जाम किया जायेगा जिसके जिम्मेदार जिम्मेदार अधिकारी ही होंगे। हमारी समिती यह मांग करती है कि रोड पर अन्ना घूम रहे गौ वंश को संरक्षित किया जाए और जो भी व्यक्ति पालतू गौ वंश रखे हैं उन पर कार्यवाही करते हुए अवगत कराया जाए और जुर्माने का प्रावधान करते हुए अभियान चलाया जाए तभी कुछ संभव होगा