सनत कुमार बुधोलिया अभिवादन एक्स्प्रेस
झांसी । जिस प्रकार हमारे जीवन में समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है उसी प्रकार समाचार पत्र वितरकों की भी सराहनीय भूमिका है, उषा काल में जब हम सो रहे होते हैं और हॉकर्स हमारे दरवाजे पर या लॉन में अख़बार डाल जाते हैं सुबह आंख खुलते ही हमें अखबार पढ़ने के लिए मिल जाता है ,दूसरी ओर हम आए दिन देख रहे हैं कि सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है तो ऐसे में आज संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रभात पांडे के कर कमल द्वारा व ट्रैफिक चीफ वार्डन व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा हॉकर्स को निशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए तथा उनसे यह अपील भी की गई वह स्वयं तो यातायात नियमों का पालन करें ही और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे, उक्त कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि हॉकर्स सम्मान में एक महिला हॉकर्स का भी सम्मान किया गया जिन्होंने अपने पति का एक्सीडेंट होने पर घर के काम व पति सेवा के साथ-साथ ग्राहकों को दिक्कत ना हो इस बात को दृष्टिगत रखते हुए कुछ दिनों तक स्वयं अखबार बांटे। तत्पश्चात प्रगति शर्मा ने बताया कि हेलमेट वितरण का अभियान अनवरत रूप से जारी रहेगा
संचालन सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा ने किया।
उक्त अवसर पर ममता साहू ,सुरेश साहू, प्रियांशु सोनी, बालमुकुंद, मुकुल, ऋषभ ,दिव्यांश साहू आदि हॉकर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे