सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मनकामेश्वर शिवलिंग स्थापना धूमधाम से

राज्य

 

 

       पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी

रामपुरा(जालौन) l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा परिसर में नवनिर्मित मंदिर में भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।
स्थापना से पूर्व शिव विग्रह की शोभायात्रा 4 मार्च को बड़ी ही धूमधाम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा से नगर भ्रमण कर निनावली मोड़ तक गई थी l जिसमें अस्पताल स्टाफ व कर्मचारियों के साथ नगरवासियों, व्यवसाईयों व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद करके शोभा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने आकर भगवान शिव जी के चरणों में माथा ठेक कर “सर्वे भवंतु सुखना, सर्वे संतु निरामया” की प्रार्थना कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजपूत के प्रयासों की सराहना की।
अस्पताल प्रांगण में शिव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगरवासियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के अस्पताल में आने वाले मरीजों में भी उत्साह युक्त हर्ष देखने को मिल रहा था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के नए भवन को निर्मित हुए करीब लगभग 10 वर्ष हो गये है लेकिन अभी तक किसी चिकित्सा अधीक्षक ने मंदिर के विषय में विचार भी नहीं किया था l नगर के लोगों में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि इतना बड़ा अस्पताल और प्रांगण में पूजा-अर्चना करने के लिए कोई भी मंदिर नहीं है l लेकिन सूझबूझ कर सरल स्वभाव मृदुभाषी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार राजपूत एमबीबीएस व उनकी अर्धांगिनी श्रीमती डॉ.शिप्रा राजपूत ने मंदिर का निर्माण करा कर समस्त स्टाफ के सहयोग से मंदिर बनवाकर एवं मंदिर में शिव विग्रह की स्थापना करवा कर रामपुरा अस्पताल के विकास में चिंरजीवी हो गए हैं l अब नगर के लोगो और आने वाले मरीजों को पूजा-अर्चना के लिए यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रदीप राजपूत ने बड़े सूझबूझ कर आम राय से नव स्थापित महादेव को मनकामेश्वर नाम दिया l डॉ राजपूत ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस शिव मंदिर पर जो भी सच्चे मन श्रद्धा के साथ पूजा करेगा उसकी सभी मनोकामनाएं अवश्य ही पूर्ण होगी l डॉक्टर प्रदीप राजपूत ने बताया कि मंदिर की मूर्ति की स्थापना अकेले कराना संभव नहीं था , मनकामेश्वर महादेव स्थापना का श्रेय हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी डॉ. अरुण जादौन, डॉ. निशांत लुहारिया, डॉ धर्मेंद्र आर्या, मनोज सचान फार्मासिस्ट, अखिलेश पाल, सुशील कुमार गुप्ता, विनय चतुर्वेदी, शिव कुमार, गोविंद सिंह राणा, केदार सिंह सेंगर, नवीन कुमार, चंद्रेश राठौर, यशवीर सिंह, मीरा विश्वकर्मा, मोहित तिवारी, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, संदीप, बृजनरेश , लाल सिंह, राहुल, जीशान, शिव प्रताप, जीतू, ऊदल, एवं समस्त आशाओं आदि स्टाफ का सहयोग रहा।

शिव विग्रह की विधि-विधान से हुई स्थापना*

आचार्य कृष्णा दुबे व उनके सहायक योगेंद्र नारायण तिवारी पप्पू ने मंत्रोच्चारण कर विधि-विधान से शिवजी की स्थापना कराई l सर्व प्रथम शिव विग्रह की शोभा यात्रा निकाली गई इसके बाद जलाभिषेक संस्कार, शिवशयन ,रुद्राभिषेक, अग्नि स्थापना आदि मंत्रोच्चारण कर विधि-विधान से शिव स्थापना कराई गई। शिव स्थापना का कार्यक्रम तीन दिन तक निरंतर चला ।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप राजपूत के सौजन्य व समस्त स्टाफ के सहयोग से मूर्ति स्थापना के बाद कन्या भोज एवं भंडारा का हुआ कराया गया जिसमें शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं नगरवासियों ने जमकर प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर भोलेनाथ की जयकारों से अस्पताल प्रांगण गूंज उठा l
चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रदीप राजपूत ने समस्त स्टाफ के साथ नगर वासियों को शिव विग्रह मनकामेश्वर स्थापना कार्य पूर्ण कराने हेतु सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया हैl इस कार्यक्रम आयोजन के अंत तक अमन नारायण अवस्थी पत्रकार, अंजनी कुमार सोनी पत्रकार ,नीतेश कुमार पत्रकार ,योगेंद्र नारायण त्रिपाठी, सौरभ कुमार पत्रकार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *