सनत बुधौलिया के साथ इंदल प्रसाद खटीक
दुर्ग:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त आदरणीय श्री डाँ सोमनाथ यादव जी के तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के दिशानिर्देश तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुक्त श्री अरविंद मिश्रा जी के मार्ग दर्शन में जन जागरूकता रैली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकाली गई। *सशस्त्र युवा विकसित भारत* 75 वां स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय श्री गजेन्द यादव जी वर्तमान विधायक शहरी एवं पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काऊट एवं गाइड़ छत्तीसगढ़ विधायक के निज निवास स्थान जाकर स्काउटर गाइडर ,स्काउट गाइड रोवर रेंजर के बच्चों को देखकर हॅसते हुए आत्मीयता से गदगद हो गये उसके पश्चात् स्काफ॔ से स्वागत जिला संगठन आयुक्त( स्का.) बालक दास राऊत द्वारा किया गया। स्थापना दिवस का लोगों लगाकर ,बुके से स्वागत सीनियर गाइड़र श्रीमति सरस्वती गिरिया ,हेमा चंद्रवंशी, अमीता हसमुख, पूर्व जिला संगठन आयुक्त गाइड़ नोमिन साहू ,कल्पना शुक्ला, भारती गुप्ता, स्काउटर अनिल साहू ,आदर्श स्कूल, एवं सरस्वती शिशु मंदिर के स्काउट एवं गाइड, रोवर रेंजर आदि सम्मिलित हुए और बच्चों को अपनी शुभकामनाएं बधाई दिये।§