शिव शर्मा की रिपोर्ट
मोहला । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव के अंतर्गत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में निर्वाचन के दौरान निर्वाचन व्यय से संबंधित टीम और अधिकारीयों की बैठक व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने जिला कार्यालय मोहला के सभाकक्ष में ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी सजकता और समन्वय से कार्य करते हुए निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करें और जिला कार्यालय राजनांदगांव व निर्वाचन आयोग रायपुर को सूचना जरूर देवें। उन्होंने निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए गठित टीम में वीडियो सर्विलेंस टीम, उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, लेखादल, पुलिस विभाग, आयकर विभाग, आबकारी विभाग से कहा कि सभी टीम पारदर्शी एवं निष्पक्षता पूर्वक कार्य करते हुए निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन के दौरान प्रतिदिन की लेखा पंजी संधारित करने और प्रतिदिन की दैनिक कार्यवाही से निर्वाचन आयोग को सूचित करने कहा गया है। किसी प्रकार की समस्या आने पर उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर, निर्वाचन व्यय से संबंधित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजेंद्र सिंह पाटले ने निर्वाचन की घोषणा तिथि से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी से अवगत कराया। बैठक में एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, उप पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।