हाइक में भाग लेने गए स्काउट्स एवम गाइड्स

राज्य

इन्दल प्रसाद खटीक के साथ दीनदयाल साहू 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव, राज्य सचिव  कैलाश कुमार सोनी के अदेशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी, पदेन जिला आयुक्त स्काउट डॉक्टर कमल कपूर बंजारे के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तिव विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर दिनांक 08 से 10 नवंबर 2024 तक स्थान जलकी सिरपुर जिला महासमुंद में आयोजित किया जा रहा हैं। जिला सचिव श्री सत्यनारायण साहू, जिला संगठन आयुक्त  फनेन्द्र लोधी के मार्गदर्शन में जिला – बेमेतरा के विभिन स्कूलों से स्काउट 15, गाइड 14 , 1 स्काउटर, 01 गाइडर कुल 31 सदस्यों की दल जिला प्रभारी स्काउट डॉ धर्मेंद्र वर्मा शा उ मा वि बीजा, जिला प्रभारी गाइड वंदना लावातरे शास. कन्या उ.मा. वि बेरला के नेतृत्व में शिविर के लिए रवाना हुवे। रवानगी के समय जिले के  उद्धव साहू, श्रीमती लक्ष्मनी साहू स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *