सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा–अतर्रा नगर के सुप्रसिद्ध देवस्थान गौरा बाबा धाम में रहकर भोजन प्रसाद लेने वाले 80 वर्षीय साधु की मृत्यु आज दिन बुधवार को हो गई। जानकारी होने पर थाना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच के उपरांत अंतिम संस्कार में उसके परिजन भी शामिल रहे । मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी थाना अध्यक्ष कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि जीतराम पुत्र भूरा निवासी बदौसा अंश खटेटा उम्र लगभग 80 वर्ष कई वर्षों से घर बार त्याग कर साधु हो गया था तथा अतर्रा कस्बे के प्राचीन मंदिर में भगवान का भजन एवं भोजन प्रसाद करता था । गौरा बाबा धाम के पुजारी मुन्ना महाराज ने बताया कि इधर कुछ दिनों से हलकी बीमारी से पीड़ित था। जिसके कारण आज तड़के उसका निधन हो गया। इस बारे में घटना की जानकारी उसके परिजन को दी गई । जानकारी होने पर साधु के भाई सुरेश पुत्र भूरा को जांच पड़ताल के उपरांत थाना कोतवाली पुलिस ने डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए भाई को सौंप दिया। उसके भाई ने अतर्रा शमशान घाट में हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया इस अवसर पर नगर के भी काफी लोग थाना पुलिस के भी कई लोग शामिल।