आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। घर में काम कर रही महिला को सर्प ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नादादेव की रहने वाली ननकी पत्नी धनीराम उम्र 32 वर्ष जो अपने घर में झाड़ू लगा रही थी झाड़ू लगाते समय सर्प ने काट लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने निजी वाहन से महिला को जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के देवर रोहित निषाद ने बताया कि भाभी घर में काम रही थी तभी अचानक सर्प ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई है मृतक की चार बच्चे हैं जिसमें से दो लड़कियां व दो पुत्र हैं पूजा 11 वर्ष सविता 9 वर्ष दुर्गेश 6 वर्ष आशीष 4 वर्ष मृतक अपने पीछे चार बच्चों को छोड़कर गई। जैसी इसकी सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l