*रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न अधिकारियों ने की शिरकत-

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट-
बांदा आज आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाये जाने की तैयारियों से सम्बन्धित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज बाॅदा के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा बाल कृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय तथा मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढाकर जनपद को प्रदेश में स्थान दिलाना है, क्योंकि सभी के एक-एक वोट का बहुत ही महत्व है, इसलिए सभी को वोट डालना अति जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश को विश्व में आगे बढाना है तो सबसे आवश्यक है कि अपने मताधिकार का उपयोग सभी लोग अवश्य करें। आंगनबाडी कार्यकत्री एवं स्वयं सहायता समूह की महिलायें गाॅव में मतदान के प्रति जितना प्रचार एवं जागरूकता लोगों में लायेंगी उतना मतदान प्रतिशत बढेगा।

उन्होंने कहा कि अधिकारी डोर टू डोर जाकर अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाने का प्रयास करें। आयुक्त ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान करने से शेष न रह जाये।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चलाये जा रहे प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों द्वारा आशा, आंगनबाडी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा मतदान प्रतिशत बढाये जाने हेतु किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आज के आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थित देखकर अपार खुशी हो रही है।   इस सभागार में बैठी हुई हर महिला/हर बहन एक-एक वीरांगना हैै और सभी इस पुनीत महापर्व में बढ-चढकर हिस्सा लेकर मतदान का प्रतिशत बढाने में सहयोग करेंगी।   हर बूथ पर यह प्रयोजन किया है कि प्रत्येक मतदाता का मतदाता सूची में नाम जुड सके तथा कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुडनेे से न रह जाए।
मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने नारा दिया है कि चुनाव का पर्व भारत का गर्व। चुनाव को हम सभी एक पर्व की तरह मनाकर मतदान प्रतिशत बढाने में सहयोग करें।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जलपुरूष तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा राधा देवी, कल्पना सिंह, ललिता देवी, वन्दना देवी, बिष्णु सिंह, नीता सिंह, अमीना खातून, संतोष कुमारी, सुधा देवी, वंदना देवी, मीनू त्रिपाठी, किरन तथा जागरूकता कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाली डाॅ0 सबीहा रहमानी, डाॅ0 द्वारिका प्रसाद यादव, डाॅ0 सकुन्तला गुप्ता, डाॅ0 गरिमा द्विवेदी आदि को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद के आर्यकन्या विद्यालय की बालिकाओं तथा रानी दुर्गावती समिति के बालिकाओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। रानी दुर्गावती की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत चंगेलिया लोकनृत्य राजा दशरथ जी के घरवा, आज जन्मे ललनवा गीत को दर्शकों द्वारा सराहा गया। दयाराम एण्ड पार्टी द्वारा भी निर्वाचन से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मनोज कुमार श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के0एन0 तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अर्चना भारती द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *