संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट–।
मुख्य कोषाधिकारी बांदा ने बताया है कि सभी जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि जनपद में निष्पक्ष तथा शान्तिपूर्ण मतदान तथा निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायतों तथा नकदी / बहुमूल्य / आदि जब्त करने हेतु निम्न लिखित टीमों का गठन किया गया है –
(1) उडन दस्ता
(2) स्थायी निगरानी टीम
(3) पुलिस टीम
(4) विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारीउक्त टीमों द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने की अवधि में अधिक मात्रा में नकदी, बहुमूल्य वस्तुओं आदि की जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। उक्त जब्त की गयी नकदी तथा अन्य वस्तुओं को रिलीज किये जाने हेतु जनपद बाँदा में निम्न लिखित समिति का गठन किया गया है-
(1) मुख्य विकास अधिकारी, बाँदा (अध्यक्ष)
(2) मुख्य कोषाधिकारी, बाँदा (संयोजक सदस्य) मो0- 8765923635
(3) लेखाधिकारी, खाद्य एवं रसद विभाग, बाँदा (सदस्य)
समस्त जन सामान्य से अनुरोध किया जाता है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान की गयी जब्ती के विरुद्ध अपील उपरोक्त समिति के समक्ष की जानी चाहिये ताकि उसका निस्तारण किया जा सके।