विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई। जनपद के कालपी तहसील अंतर्गत पथरेहटा खण्ड 5 का पट्टा सुदामा देवी के नाम खनन विभाग द्वारा आवंटित किया गया है। इस पट्टे को उनके परिवार के एवं सजातीय लोग चला रहे हैं। पट्टेधारकों द्वारा बालू उठाने में एनजीटी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शासन के नियमों के अनुसार बीच नदी से बालू नहीं उठाई जा सकती है क्योंकि इससे नदी के अस्तित्व को समाप्त होने का खतरा है। किन्तु बालू माफिया बीच नदी हैवी पोकलेन मशीनों द्वारा बालू खींच कर इकट्ठा कर ट्रकों में भरी जाती है। इसी प्रकार नदी की जलधारा रोककर वेतवा के अस्तित्व को समाप्त करने में आमादा है बालू माफिया। यदि इसी रफ्तार से नदी से बालू उठाई जाती रही तो वह दिन दूर नहीं जब वेतवा नदी का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। जिला प्रशासन एवं एसडीएम कालपी तथा खनिज विभाग इस ओर अविलंब ध्यान देंगे और नदी के अस्तित्व के साथ एनजीटी के नियमों का पालन करने के लिए पट्टाधारक को उचित पाठ पढ़ाएंगे।