आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदावर्तमान में हमारे जनपद बांदा की कमान संम्भाले न्यायप्रिय, तेजतर्रार जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा प्राथमिकता के साथअवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कदम उठाते हुये ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये सम्बंधित खदान संचालक द्वारा किये गये अवैध खनन पर जुर्माना करते हुये नोटिस थमाया!
पूरा मामला जनपद में संचालित कनवारा खदान का है ग्राम कनवारा के गाटा सं0-431 का भाग (खण्ड सं0-05) कुल रकबा 23.00 हे०, जो अर्चिशा माइन्स प्रा०लि० निदेशक श्री योगेश सिंह कुशवाहा पुत्र श्री सत्येन्द्र सिंह कुशवाह निवासी बी०एच० 86 डी० नगर भिन्ड मार्ग, ग्वालियर (म०प्र०) के पक्ष में स्वीकृत है, की जांच की गयी। जांच में पाया गया कि पट्टाधारक द्वारा निर्गत ई०एम०एम०-11 के सापेक्ष अपने स्वीकृत क्षेत्र से 2882 घन मी० बालू/मोरम का अतिरिक्त खनन / परिवहन किया गया है। अनुज्ञाधारक द्वारा किये जाने उक्त कृत्य के सम्बन्ध में रू0 30,93,800/- का जुर्माना अधिरोपित किये जाने हेतु नोटिस निर्गत की गयी है।