शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनादगांव। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव की स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा श्री महेश खंडेलवाल जिला मुख्य आयुक्त श्री आदित्य खरे जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट के निर्देश अनुसार अपनी शाला एवं दल स्तर पर हिन्दी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय भाषा हिन्दी भाषा का महत्व एवं उसकी उपयोगिता पर निबंध वाद विवाद कविता पाठ वर्ग पहेली शब्द पहेली हिन्दी गिनती पर शारीरिक प्रदर्शन (पी टी) अभ्यास का आयोजन किया गया।
जिसमे उनके स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन रोवर स्काउट लीडर रेंजर लीडर का मार्गदर्शन एवं सक्रिय भूमिका रही।
उक्त जानकारी मयूख श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त ने दी।