ब्रेकिंग न्यूज़ ………
बहादुरपुर ,जालौन । कुठौंद थाना की कंझारी चौकी अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में पतराही रोड पर निर्माणाधीन पानी टंकी के पास तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंदक गिरकर लुढ़कते-फुढ़कते बाजरा के खेत में उल्टी हो गई । सभी यात्रियों को चोटें आई हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
विजय द्विवेदी पचनद न्यूज़ से